26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौस्तव बागची पर स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाने का आरोप

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने दर्ज किया मामला बैरकपुर के एक नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद मचा हंगामा बैरकपुर. बैरकपुर के मोहनपुर थाना के वायरलेस मोड़ स्थित एक नर्सिंग होम (सारदा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) में एक मरीज की मौत के बाद धमकाने का मामला सामने आया है. आरोप भाजपा नेता कौस्तव बागची के खिलाफ लगा है. आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाया और गाली-गलौज की, आरएमओ को उंगली उठाकर डांटा, आईसीयू में एक व्यक्ति की पिटाई की. अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत की घटना हुई. तमाम कोशिशों के बावजूद मरीज को नहीं बचाया जा सका. इसके बाद नर्सिंग होम में घुसकर भाजपा नेता कौस्तव बागची ने धमकाया. इधर, कौस्तव बागची का आरोप है कि मरीज को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कर रहे थे, तभी मरीज की ऑक्सीजन ट्यूब खोल दी गयी. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है. अस्पताल का दावा है कि उन लोगों ने कौस्तव बागची को कई बार मामले को समझाने की कोशिश की कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों की वह एक भी बात नहीं सुनना चाहते थे. आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाया और गाली दी. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज कराने वाले हैं. इधर, पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने इस मामले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel