खड़गपुर. दक्षिण 24 परगना जिले के बारासात के बीरा इलाके में इंडिया पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित पूर्व क्षेत्र (सीबीएसइ) अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में खड़गपुर के ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया. यह प्रतियोगिता 25 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित हुई.
स्कूल में भव्य स्वागत
कांस्य पदक के साथ लौटी 18 सदस्यीय टीम का स्कूल प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. स्कूल चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि छात्राओं ने पूरे टूर्नामेंट में कौशल, लचीलापन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि स्कूल के खेल विभाग के अनुशासन और समर्पण का परिणाम है.खेल से आत्मविश्वास और साहस
चेयरमैन ने कहा कि हमारे लिए केवल पदक जीतना ही लक्ष्य नहीं है, बल्कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्राओं में चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और साहस को भी बढ़ावा देती हैं. इन बच्चियों की सफलता ने न केवल स्कूल को गर्वान्वित किया है बल्कि अन्य युवतियों को भी खेलों में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया है. उन्होंने आशा जतायी कि यह उपलब्धि महिला खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी और स्कूल ऐसे प्रयासों को निरंतर समर्थन देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है