पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी से किशोरी को किया गया बरामद
बैरकपुर. बरानगर थाने की पुलिस की तत्परता से अपहृत एक नाबालिग किशोरी को सही सलामत अपहरणकर्ता से चंगुल से बचा लिया गया. अपहरण के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किशोरी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी इलाके में एक ठिकाने से मुक्त कराया. अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गत 11 जून की रात बरानगर थाने में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. जांच पड़ताल कर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बरानगर थाना प्रभारी अतिश चटर्जी ने एक टीम तैयार की. सब इंस्पेक्टर आसिफ अहमद के नेतृत्व में एएसआइ सौमेन सिंह रॉय समेत एक टीम ने किशोरी के मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसके ठिकाने का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी में छापेमारी कर खेजुरी थाने की पुलिस की मदद से किशोरी को सही सलामत मुक्त कराया. बरानगर थाने की पुलिस ने किशोरी के परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपा जायेगा. अपहरण के मामले में लिप्त आरोपी के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है