हल्दिया/कोलाघाट. कोलाघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया. पूरी घटना किसी थ्रिलर फिल्म जैसी है. बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र निवासी इंटीरियर डेकोरेशन व्यवसायी कृषानु सामंत को कुछ बदमाशों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया. वे उसे पैसे से भरे बैग समेत दूसरी जगह ले जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कोलाघाट पुलिस सक्रिय हुई और अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया. पीछा करता देख बदमाश घबरा गये. इसी बीच व्यवसायी सामंत ने साहस दिखाते हुए गाड़ी से धक्का-मुक्की कर बैग लेकर चलते वाहन से कूद पड़े. वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पाइकपाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हल्दिया-मेचेदा राज्यमार्ग के बुड़ाड़ी इलाके में अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लिया. हालांकि, बाकी आरोपी अब तक फरार हैं. पुलिस का कहना है कि कृषानु सामंत को जियादा गांव के पास से अगवा किया गया था. जब वह सामान खरीदने कोलाघाट आये थे. अपहरणकर्ता उन्हें पांसकुड़ा की ओर ले जा रहे थे. कोलाघाट थाना प्रभारी राजकुमार कुंडू ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है