26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Murder : मुख्य सचिव के साथ डॉक्टरों की बैठक में निकला समाधान या फिर उठा सवाल

Kolkata Doctor Murder : मुख्य सचिव ने कहा , जूनियर डाॅक्टरों की 10 मांगों में से 7 मांगें पहले ही पूरी हो चुकी हैं और काम प्रगति पर है.

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने रविवार को एक ईमेल भेजकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सहित सभी चिकित्सा संगठनों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया था. ऐसे में सोमवार दोपहर आईएमए, डॉक्टरों का संयुक्त मंच, फेमा समेत कुल 8 चिकित्सा संगठनों के 2 प्रतिनिधि स्वास्थ्य भवन पहुंचे. बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी मौजूद थीं. लेकिन स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम उपस्थित नहीं हुए. 

जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन कर रहे संगठन

बैठक में प्रवेश से पहले हर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे जूनियर डॉक्टरों की 10 सूत्री मांग का समर्थन करते हैं और इसलिए उन्हें लगता है कि उनका आंदोलन उचित है.आईएमए राज्य शाखा के संयुक्त सचिव रंजन भट्टाचार्य ने कहा, अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों की शारीरिक स्थिति चिंताजनक है.मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही 10 सूत्रीय मांग पर आगे बढ़ेगी.

Also Read : Kolkata Airport : जानें क्यों कोलकाता एयरपोर्ट पर दोबारा उतरा बेलुगा एक्सएल विमान

बैठक में स्वास्थ्य सचिव के इस्तीफे का मुद्दा उठा

चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव की बैठक में स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम नदारद रहे. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक बैठक में चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सचिव के इस्तीफे का मुद्दा उठाया. आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सचिव के इस्तीफे की भी मांग की है.

बैठक के बारे में क्या कहते हैं जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टरों की ओर से देबाशीष हलदर ने कहा, हमें इस बैठक के बारे में कुछ नहीं पता. हम आंदोलन कर रहे हैं. हम भूख हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन हमें बैठक में नहीं बुलाया गया. इसलिए यह बैठक बहुत सार्थक नहीं लगती.

Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो परिसेवा हुई बंद, जानें पूरी कहानी

10 मांगों में से पहले ही पूरी हो चुकी हैं 7 मांगें : मुख्य सचिव

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा, “आज हमने डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की, जिन्हें हमने चर्चा के लिए आमंत्रित किया था. कुछ जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल को देखते हुए हमने लगभग ढाई घंटे की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने विभिन्न चिंताएं और मुद्दे उठाए, जिन्हें नोट कर लिया गया है. जूनियर डॉक्टरों की मांगों के संबंध में हमने विस्तार से चर्चा की. 10 मांगों में से 7 मांगें पहले ही पूरी हो चुकी हैं और काम प्रगति पर है, मुझे यकीन है कि वे इसकी सराहना करेंगे. बाकी 3 मांगों पर वे समयसीमा पर जोर दे रहे थे. लेकिन कुछ प्रशासनिक निर्णय हैं जो राज्य सरकार को लेने हैं, इसलिए समयसीमा को अभी नहीं बताया जा सकता.

मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने का किया अनुरोध

हमने कहा कि हमने उनकी समस्याओं और शिकायतों पर ध्यान दिया है, हम उचित समय पर निर्णय लेंगे. हमने उनके माध्यम से जूनियर डॉक्टरों से भी अनुरोध किया है कि भूख हड़ताल वापस ले ली जाए, हम उनके स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए चिंतित हैं. मैं उनसे भूख हड़ताल वापस लेने का अनुरोध करता हूं ताकि हम स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के व्यापक हित में सुधार के लिए मिलकर काम कर सकें.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel