23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता पुलिस ने ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ हैक होने के मामले की जांच हुई शुरु

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है. हम जांच करेंगे कि क्या हुआ और इसमें शामिल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश करेंगे.

कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की अवकाश पीठ के एक अदालत कक्ष की यूट्यूब पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ (सीधा प्रसारण) को कथित रूप से हैक किए जाने के मामले की जांच शुरु कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार कलकत्ता उच्च न्यायालय के आईटी विभाग द्वारा सोमवार देर शाम इस संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध अनुभाग ने जांच शुरु की.

अश्लील वीडियो को कथित तौर पर किया गया ‘लाइव स्ट्रीम’

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है. हम जांच करेंगे कि क्या हुआ और इसमें शामिल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को अदालत कक्ष संख्या-सात में न्यायमूर्ति सुभाशीष सामंत जब किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे, उस समय एक अश्लील वीडियो को कथित तौर पर ‘लाइव स्ट्रीम’ किया गया और करीब एक मिनट बाद ही इसे बंद किया जा सका.उच्च न्यायालय के आयकर विभाग ने कोलकाता पुलिस से संपर्क करने से पहले ही मामले की जांच शुरु कर दी थी.

Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो में लोकप्रिय हो रही क्यूआर टिकटिंग प्रणाली, जानें यहां 

क्या है मामला

कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई थी. जस्टिस शुभेंदु सामंत की कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हो रही थी, तभी अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. सुनवाई के दौरान ऐसा आपत्तिजनक वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गये. फिर अचानक से स्ट्रीमिंग बंद कर दी गयी. हाइकोर्ट की सुनवाई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह चूक कैसे हो गयी, यह जांच का विषय है. न्यायाधीश ने घटना की जांच के आदेश दिये थे.

Also Read : Kolkata News : छठ के लिए 40 स्थायी व अस्थायी घाटों को तैयार कर रहा केएमडीए

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel