24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला, अब होगा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट, केंद्रीय कैबिनेट की मिली मंजूरी

देश के ऐतिहासिक बंदरगाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (Kolkata Port Trust) का नामकरण श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार (03.06.2020) को केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

कोलकाता : देश के ऐतिहासिक बंदरगाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (Kolkata Port Trust) का नामकरण श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार (03.06.2020) को केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरूआत में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ मनायी गयी थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य समारोह में भाग लेते हुए पोर्ट ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने का एलान किया था. बुधवार (03.06.2020) को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर औपचारिक रूप से मुहर लगा दी गयी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल को भारत से अलग करने की रची जा रही साजिश, मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय का दावा

गौरतलब है कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा अपना वैचारिक पथ प्रदर्शक मानती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में ही 1901 में हुआ था. मालूम हो कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट देश का सबसे पुराना पोर्ट ट्रस्ट है. इसकी स्थापना 1870 में हुई थी. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को गेटवे ऑफ ईस्टर्न इंडिया कहा जाता है. इसी साल पोर्ट ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के 150 साल पूरे किये हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel