26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Train News : बारासात-नैहाटी की काली पूजा को लेकर सियालदह से चलेंगी विशेष ट्रेन

Kolkata Train News : स्टेशन परिसर को सुरक्षा के घेरे में लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क खोला गया है.

Kolkata Train News : पश्चिम बंगाल में काली पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे, सियालदह डिवीजन ने विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसी के साथ काली पूजा के दिन यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए भीड़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं.

बारासात में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई खास इंतजाम

काली पूजा के दिन बारासात और नैहाटी में भीड़ होती है. कोलकाता और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु बारासात काली प्रतिमा के दर्शन के लिए आते हैं. इसी तरह, नैहाटी की जागृत बड़ो मां मंदिर सहित कई प्रसिद्ध पूजाओं में लोग उत्साह के साथ पंडाल में घूमने जाते हैं.इसी वजह से काली पूजा के दौरान नैहाटी और बारासात में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किये गये हैं.

Also Read : West Bengal : कोलकाता पुलिस हुई अलर्ट, पटाखे फोड़ने के आरोप में 292 लोग गिरफ्तार

स्टेशनों पर पुलिस की होगी कड़ी निगरानी

जानकारी के मुताबिक, नैहाटी और बारासात स्टेशनों पर सबसे ज्यादा संख्या में आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मियों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन दोनों व्यस्त स्टेशनों पर सादे लिबास में पुलिस कड़ी निगरानी रखेंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों के वैध टिकटों की जांच के लिए अतिरिक्त बल लगाया जाएगा.

यात्रियों की सहायता के लिए खोला गया विशेष हेल्प डेस्क

दोनों स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) भी स्थापित की गई हैं. भीड़ के दबाव से निपटने के लिए प्लेटफार्मों और प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की गई है. पूरे स्टेशन परिसर को सुरक्षा के घेरे में लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क खोला गया है.आपातकालीन स्थिति के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। एंबुलेंस की सेवा हरदम मिलेगी.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel