शिवकुमार राउत, कोलकाता
मॉनसून के आते ही हर साल कोलकाता की सड़कों का बुरा हाल हो जाता है, क्योंकि जलजमाव से सड़कें खराब हो जाती हैं. ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में लोगों को इस समस्या से मुक्त कराने के लिए कोलकाता नगर निगम ने खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है, पर शनिवार को दोपहर में हुई बारिश में एक बार फिर शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी, जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. जाम की समस्या भी देखी गयी. गौरतलब है कि इस महीने के प्रथम सप्ताह में एक दिन में जितनी बारिश हुई थी, उतनी आमतौर पर डेढ़ महीने में होती है. लगातार हो रही बारिश के कारण कोलकाता की सड़कों की हालत खराब है. अधिकतर सड़कों की ऊपरी परत उखड़ चुकी है. कई जगहों पर गड्ढों के बीच अब थोड़ी बहुत सड़क रह गयी है. सड़कों पर गड्ढों की तादाद बढ़ गयी है. दक्षिण से लेकर उत्तर कोलकाता की यही स्थिति है. जिससे राहगीरों के अलावा दो पहिया व चार पहिया वाहनों से चलनेवाले भी परेशान हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.दुर्गापूजा से पहले की जायेगी सड़कों की मरम्मत
कोलकाता निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़कें अक्सर पानी में डूब जाती हैं. लगातार बारिश होने पर भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. फिलहाल निगम टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए पैचवर्क पर जोर दे रहा है. यानी उखड़ चुकी पिच की परत पर नयी कोटिंग की जायेगी. स्थायी रूप से दुर्गापूजा से पहले और कुछ सड़कों की बाद में मरम्मत की जायेगी. श्यामबाजार इलाके में कई सड़कों पर पिच की कोटिंग की जा चुकी है. वहीं मध्य कोलकाता का बीबीडी बाग इलाके में एक लंबी सड़क माॅनसूनी बारिश की वजह से टूट गयी है. जगह-जगह गड्ढे बन गये थे, उसकी मरम्मत कर दी गयी है. सड़क विभाग ने दक्षिण कोलकाता में जेम्स लॉन्ग सरणी में सड़कों की कुछ मरम्मत किया है. इसके अलावा पार्क सर्कस, ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास, ढलाई ब्रिज (गरिया) और जादवपुर की कुछ सड़कों की मरम्मत की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है