23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव मंदिर में दर्शन करने से बच गये कृष्णनगर के दंपती

बैसरन जाने से पहले बंगाल के दंपती चले गये शिव मंदिर

बैसरन जाने से पहले बंगाल के दंपती चले गये शिव मंदिर कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णनगर के एक दंपती की जान केवल इसलिए बच गयी क्योंकि पहलगाम के बैसरन में जाने से पहले वह शिव मंदिर में चले गये. मंगलवार दोपहर को उनका बैसरन में ”मिनी स्विट्जरलैंड” जाने का कार्यक्रम था लेकिन जैसा कि कहा जाता है, जो नियति में लिखा है उसे कौन रोक सकता है. संयोगवश, दंपती ने वैसरन जाने से पहले शिव मंदिर जाने का निर्णय लिया. इस बीच बैसरन में आतंकी हमला हो गया. दंपती को अभी भी इसका यकीन नहीं हो रहा. सुदीप्त दास और देवश्रुति दास नदिया जिले के कृष्णनगर बउबाजार के निवासी हैं. उनकी शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी. बताया जा रहा है कि यह जोड़ा करीब सात दिन पहले अपने हनीमून के लिए कश्मीर गया था. अन्य लोगों की तरह वे कश्मीर की सुंदरता का भरपूर आनंद ले रहे थे. मंगलवार को उन्हें बैसरन जाना था. किसी अज्ञात कारण से दंपती ने बैसरन जाने से पहले पास के शिव मंदिर में जाने का फैसला किया. दंपती को आतंकवादी हमले की खबर तब मिली जब वे मंदिर में थे. वह अपनी जान हथेली पर लेकर किसी तरह श्रीनगर पहुंचे. सुदीप्त दास ने मंगलवार रात फेसबुक लाइव पर इसकी जानकारी दी. उन्हें अब भी डर सता रहा है. वह यह सोचकर भयभीत है कि यदि वह मंदिर न गये होते तो न जाने क्या हो जाता. हालांकि, सुदीप्त ने कहा कि वह फिलहाल सुरक्षित स्थान पर हैं. अब दंपती इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे घर कब लौटेंगे. हालाँकि, सुदीप्त-देवश्रुति ने कभी नहीं सोचा था कि उनके हनीमून पर ऐसा अनुभव हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel