कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के श्यामबसुरचक इलाके में शुक्रवार को एक ट्रक ने एक अन्य ट्रक को धक्का मार दिया. जिस ट्रक ने धक्का मारा, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रक चालकों को कुलपी ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक को बेहतर इलाज के डायमंड हार्बर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हादसे के कारण घटनास्थल के आसपास यातायात व्यवस्था थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है