कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष सोमवार को अदालत की अवमानना मामले में पेश होने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे. हालांकि, पीठ के एक न्यायाधीश के चिकित्सीय कारणों से अनुपस्थित रहने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. इसके बावजूद अदालत के निर्देशानुसार, कुणाल घोष ने हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष उपस्थित होकर अपनी हाजिरी दी. कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुणाल घोष ने कहा : मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ यह रूल क्यों जारी हुआ था, क्योंकि घटना के समय मैं वहां मौजूद नहीं था. फिर भी मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि मुझे जेल क्यों न भेजा जाए या दंड क्यों न दिया जाए. इसी कारण मुझे पीठ के सामने पेश होना था. कुणाल घोष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी, अयन चक्रवर्ती और राहुल मिश्रा ने मामले की पैरवी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है