गुड न्यूज. बस यात्रियों के लिए बंगाल सरकार की नयी पहल
कोलकाता. महानगर में सरकारी बसों के सही लाेकेशन के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग ने नयी पहल शुरू की है. शनिवार को राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने ””व्हेयर इज माई बस”” एप लाॅन्च किया. राज्य के परिवहन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त पहल पर यह एप तैयार किया गया है. इससे कोलकाता शहर में प्रतिदिन यात्रा करनेवाले हजारों लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ””व्हेयर इज माई बस”” एप लाॅन्च किया है. इस एप के जरिए यात्री बस की सही लोकेशन जान सकेंगे. इससे न केवल आप यह जान सकेंगे कि बस कहां है, बल्कि डिजिटल टिकट भी खरीद सकेंगे. इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि शुरुआत में 16 विशेष रूटों की 60 बसों को इस एप में शामिल किया गया है. यह सेवा अगले चार-छह सप्ताह के भीतर कोलकाता की सभी वातानुकूलित सरकारी बसों में उपलब्ध करा दी जायेगी. बाद में कोलकाता की सभी निजी बसों को भी इसके अंतर्गत लाने की योजना है.
परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि इस एप के जरिए कंट्रोल रूम से बसों पर नजर रखने की सुविधा मिलेगी. परिणामस्वरूप, तेज गति से वाहन चलाने और मार्ग परिवर्तन सहित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने का अवसर मिलेगा. यह एप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह शीघ्र ही आइओएस एप स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
एप से क्या-क्या मिलेगी जानकारी
बस की सही लोकेशन की जानकारी मिलेगी
बस के आने का विशिष्ट समय का पता चल पायेगा
किसी विशिष्ट मार्ग पर सभी बस स्टॉप और निर्दिष्ट किराया के बारे में जानकारी मिलेगा
यात्री एप के माध्यम से ऑनलाइन किराया का भुगतान किया जा सकेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है