27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूख हड़ताल पर बैठने के लिए पार्षद व विधायक को भेजा पत्र

ऐसे में इस मामले में वे खुद कुछ कर पाने में असमर्थ हैं.

कोलकाता. कोलकाता के बड़ाबाजार क्षेत्र के 23 नंबर वार्ड के निवासी सांवरमल अग्रवाल स्थानीय पार्षद विजय विजय ओझा और विधायक विवेक गुप्ता को पत्र लिख कर भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी है. उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखा है. सांवरमल ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे पड़ोसी, 74 बड़तला स्ट्रीट, कोलकाता-7 के प्रमोटर अमरनाथ सिंह, मुन्ना सिंह की लापरवाही के कारण मैं और मेरा परिवार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. उनके घर पर सालों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पत्र में लिखा है कि उनकी लापरवाही की वजह से मेरे नये बने घर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन के हर स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि वे बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है. मुझे पता है कि उनके इशारे पर पुलिस विभाग द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी परेशान किया गया है. ऐसे में सांवरमल मंगलवार अपने बड़तला स्ट्रीट स्थित अपने आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

इसकी जानकारी उन्होंने पार्षद व विधायक दोनों को दे दी है. उधर पार्षद विजय ओझा का कहना है पत्र मिलने के बाद व वार्ड के निगम अधिकारियों के साथ सांवरमल से मिलने भी गये थे . इससे पहले भी उन्होंने कई बार सांवरमल की मांग पर सफाई करायी है. पर इस बार मलवा जमने के कारण इमारत का कुछ हिस्सा क्षति ग्रस्त हो चुका है. ऐसे में इस मामले में वे खुद कुछ कर पाने में असमर्थ हैं. हालांकि उन्होंने इससे पहले कई बार सांवरमल के कहने पर सफाई करायी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel