27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयू ने 16 से शुरू होने वाली एलएलबी परीक्षा के लिए जारी की 11 केंद्रों की सूची

यह परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी और इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं.

कसबा लॉ कॉलेज सूची में नहीं

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. यह परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी और इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. विशेष बात यह है कि दक्षिण कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (कसबा लॉ कॉलेज) को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जहां 25 जून को छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी. विश्वविद्यालय के नियंत्रक विभाग ने इस कॉलेज के छात्रों को दो अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित कर दिया है.

200 से अधिक छात्रों को अन्य केंद्रों में स्थानांतरित किया गया ः इस प्रभावित लॉ कॉलेज के लगभग 200 छात्रों को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अन्य परीक्षा केंद्रों में विभाजित किया गया है. ये छात्र चार राज्य-सहायता प्राप्त कॉलेजों में सबसे बड़ी संख्या में हैं, जो इस परीक्षा में भाग लेंगे.

केंद्र आवंटन में दूरी व सुविधा का रखा गया ध्यान

11 निर्धारित केंद्रों में से तीन– सीयू लॉ विभाग, सुरेंद्रनाथ लॉ कॉलेज और हेरिटेज लॉ कॉलेज – को दो-दो कॉलेजों के छात्रों को आवंटित किया गया है. विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 लॉ कॉलेजों में से चार राज्य-सहायता प्राप्त कॉलेज हैं. केंद्रों के आवंटन में छात्रों की दूरी और सुविधा को प्राथमिकता दी गयी है.

2,000 से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 14 लॉ कॉलेजों के 2,000 से अधिक छात्र इस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान लॉ विभाग में पुलिस सुरक्षा की मांग की है. अन्य कॉलेजों को भी आवश्यकता अनुसार स्थानीय थानों से सुरक्षा सहायता प्राप्त करने की सलाह दी गयी है.

जांच के दायरे में कॉलेज की अनियमितताएं

घटना के बाद विश्वविद्यालय की तथ्य-जांच टीम ने कॉलेज में पायी गयीं विभिन्न अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को हैरानी है कि कॉलेज में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 200 से भी अधिक हो गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है, इसलिए कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन अतिरिक्त दाखिलों के आरोपों की भी जांच की जा रही है.

परीक्षा केंद्र के रूप में कॉलेज का बहिष्कार

घटना के बाद संबंधित लॉ कॉलेज ने विश्वविद्यालय से अनुरोध किया था कि उसे परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग न किया जाये, क्योंकि मौजूदा हालात परीक्षा संचालन के अनुकूल नहीं हैं. विश्वविद्यालय ने इस अपील को स्वीकार करते हुए छात्रों को अन्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel