27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी कागजात दिखा लिया 50 लाख का लोन, चार गिरफ्तार

फर्जी कागजात दिखा कर एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख सानू (41), देवप्रिय बनर्जी (31), जयदीप घरामी (28) और सम्राट गुहा (50) बताये गये हैं. आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

कोलकाता.

फर्जी कागजात दिखा कर एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख सानू (41), देवप्रिय बनर्जी (31), जयदीप घरामी (28) और सम्राट गुहा (50) बताये गये हैं. आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि डलहौसी स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की प्रधान शाखा की तरफ से गत वर्ष 26 अगस्त को रंजन कुमार मिश्र ने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि जोका इलाके में एक फ्लैट खरीदने को लेकर एक गिरोह ने सैलरी स्लिप से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक के दस्तावेजों के साथ अन्य कागजात बैंक में जमा करवाये थे.

इसके एवज में 50 लाख रुपये का लोन पास कर दिया गया. इसके बाद लोन की इएमआइ जमा नहीं करने पर इसकी जांच की गयी, तो सारे कागजात नकली निकले. प्रमोटर के साथ जिस जगह पर फ्लैट लिया जाना था, उसका भी कोई अस्तित्व नहीं था.

इन जानकारी के बाद हेयर स्ट्रीट थाने में 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने जांच शुरू कर गिरोह के चार सदस्यों को करया, रवींद्रनगर, विष्णुपुर व ठाकुरपुकुर से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel