23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम लगायेगा कोलकाता में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने और इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता नगर निगम शहर में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वर्तमान में विद्युत विभाग के सहयोग से तीन ऐसे चार्जिंग स्टेशनों का संचालन कर रहा है.

कोलकाता

. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने और इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता नगर निगम शहर में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वर्तमान में विद्युत विभाग के सहयोग से तीन ऐसे चार्जिंग स्टेशनों का संचालन कर रहा है.

निगम के लाइटिंग व इलेक्ट्रिसिटी विभाग के एमएमआइसी संदीप रंजन बख्शी ने बताया कि नये चार्जिंग स्टेशनों के लिए बेलियाघाटा, उल्टाडांगा, इंटाली और एसएन बनर्जी रोड पर स्थानों की पहचान की गयी है. धर्मतला के पास एक चार्जिंग स्टेशन का काम पहले ही शुरू हो चुका है, जहां चार-पहिया वाहनों के लिए 30 किलोवाट के दो इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट होंगे. इसके अतिरिक्त एक प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन निगम मुख्यालय के पूर्वी हिस्से में हॉग स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड क्रॉसिंग पर लगाया जायेगा.

एमएमआइसी ने बताया कि लाइटिंग विभाग की देखरेख में इन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा और तैयार होने के बाद इन्हें पार्किंग विभाग को सौंप दिया जायेगा. इन इवी चार्जिंग स्टेशनों को बेंगलुरु की एक कंपनी तैयार करेगी, जिसने पहले न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए भी चार्जिंग पॉइंट बनाये हैं.

इस कंपनी द्वारा तैयार किए गये चार्जिंग स्टेशनों पर मात्र 30 मिनट में वाहन की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है. यह पहल कोलकाता को एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel