26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown impact : ऑनलाइन बनना शुरू हुआ म्यूजिक एलबम, पंडित तरुण भट्टाचार्य ने ऑनलाइन लॉन्च किया एलबम ‘जनसम्मोहिनी’

प्रसिद्ध संतूर वादक व संगीत अकादमी पुरस्कार के विजेता पंडित तरुण भट्टाचार्य ने अमेरिका के प्रसिद्ध मृदंग वादक रमेश श्रीनिवासन के शिष्य व बाल कलाकार कार्तिक अय्यर के साथ अपना नवीनतम ऑडियो एलबम ‘जनसम्मोहिनी’ लॉन्च किया. इस एलबम में संतूर व मृदंग का सुंदर संगत किया गया. यह शिव कल्याण राग पर आधारित है.

कोलकाता : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) ने लोगों की जिंदगी और कामकाज का तरीका बदलना शुरू कर दिया है. आम जिंदगी में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) और ऑनलाइन कामकाज (Online work) की दखल बढ़ी है. म्यूजिक उद्योग (Music industry) भी इससे अपवाद नहीं रहा है. लॉकडाउन में कलाकार ने अपनी क्रिएटिविटी को बनाये रखते हुए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के मद्देनजर कलाकार न केवल ऑनलाइन म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं, वरन एलबम भी तैयार कर रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉन्च भी कर रहे हैं.

Also Read: ‘मिसिंग ममता’, भय पेयेचे ममता’ के बाद बंगाल भाजपा ने शुरू किया ‘ममताडाहाफेल’ अभियान

प्रसिद्ध संतूर वादक व संगीत अकादमी पुरस्कार के विजेता पंडित तरुण भट्टाचार्य ने अमेरिका के प्रसिद्ध मृदंग वादक रमेश श्रीनिवासन के शिष्य व बाल कलाकार कार्तिक अय्यर के साथ अपना नवीनतम ऑडियो एलबम ‘जनसम्मोहिनी’ लॉन्च किया. इस एलबम में संतूर व मृदंग का सुंदर संगत किया गया. यह शिव कल्याण राग पर आधारित है. राग संगीत द्वारा निकाला गया यह एल्बम डिजिटल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है.

पंडित भट्टाचार्य ने एलबम के बारे में बताया कि इस एलबम में शिव कल्याण राग पर आधारित संगीत तैयार किया है, हालांकि हाल के दिनों में यह राग प्रचलन से बाहर हो गया, लेकिन मेरे गुरु भारत रत्न पंडित रविशंकर ने जब इस राग को सुना था, तो काफी प्रभावित हुए थे और इसे कर्नाटक नाम के साथ वापस लाया था. एक नोट को छोड़कर सभी नोट शुद्धा ‘राग’ में है. यह राग अलगाव, उदासीनता और भगवान में विश्वास को दर्शाता है. इस एलबम के माध्यम से पंडित रविशंकर की शतवार्षिकी (Centenary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है.

Also Read: दिलीप ने तेलिनीपाड़ा मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की, कहा- भाजपा सांसदों पर बदले की भावना के तहत हुई कार्रवाई

उन्होंने कहा कि एलबम की रिकार्डिंग पहले ही हो गयी थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण एडिटिंग नहीं हो पा रही थी और लॉन्च नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अंतत: उनलोगों ने ऑनलाइन ही सभी प्रक्रिया पूरा की और डिजिटल प्लेटफार्म पर एलबम लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि इसके पहले लंदन में वह ऑनलाइन म्यूजिक तैयार कर चुके हैं. इसमें सभी कलाकार अलग-अलग वाद्य यंत्रों की निर्धारित स्पीड और पिच पर रिकार्डिंग करते हैं और बाद में उन्हें एक जगह स्टूडियों में मिक्सिंग किया जाता है और उसे एलबम का रूप दिया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel