बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की नयी पहल
बैरकपुर. डिजिटल युग में जहां अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो रही हैं, वहीं अब पुलिस सेवा भी तकनीक से जुड़ती जा रही है. इसी क्रम में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नयी पहल की है. अब आम लोग घर बैठे ही सामान्य शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसके लिए थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी. शिकायत कैसे करें: इ-जीडी दर्ज कराने के लिए नागरिकों को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की आधिकारिक वेबसाइट barrackporepolice.wb.gov.in पर जाना होगा. वहां सिटीजन सर्विसेज अनुभाग में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. लॉगइन करने के बाद व्यक्ति अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकेगा.
शिकायत दर्ज करते समय नाम, पता और खोयी हुई वस्तु से संबंधित विवरण भरना अनिवार्य होगा.
डिजिटल जीडी की प्रति भी उपलब्ध: शिकायत दर्ज करने के बाद वेबसाइट पर ही एक जीडी नंबर जेनरेट होगा, जिसे जरूरत पड़ने पर प्रिंट कर सकते हैं. यदि कोई चाहे, तो उस जीडी की कॉपी संबंधित थाने में ले जाकर उस पर स्टांप भी लगवा सकता है, हालांकि यह वैकल्पिक है.
इसके अलावा, जीडी नंबर के माध्यम से व्यक्ति अपनी शिकायत की स्थिति की जानकारी भी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है.
कमिश्नर की प्रतिक्रिया : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने बताया : इ-जीडी सेवा आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गयी है. इससे समय और संसाधनों की बचत होगी. 40 से अधिक वस्तुओं को इस सेवा के अंतर्गत शामिल किया गया है, जिनके खोने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. पुलिस थानों में इन शिकायतों की रोजाना समीक्षा की जायेगी और यथासंभव त्वरित समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है