बनगांव. बागदा थाना के भवानीपुर इलाके में रविवार सुबह एक प्रेमी का शव घर में फंदे से लटकता मिला. घटना के बाद उसके परिजनों व इलाके के लोगों ने उसकी प्रेमिका के घर के सामने शव लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए घर में तोड़फोड़ किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम चिरंजीत बैरागी (30) है. मृतक के परिवार का दावा है कि वह इलाके की एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था. 16 साल से दोनों के बीच संबंध था. युवती ने अंत में उससे रिश्ता किनारा कर अपने परिवार के अनुसार पसंद किये गये एक युवक से शादी करने को राजी हो गयी. इसकी खबर मिलते ही चिरंजीत परेशान हो गया. मृतक के परिवार का दावा है कि युवक ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट कर खुदकुशी कर ली है. सुबह घर से शव फंदे से लटका मिला. इसके बाद ही खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने शव के साथ युवती के घर पर जाकर विरोध प्रदर्शन व घर में तोड़फोड़ किया. मौके पर बागदा थाने की पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है