25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा : 4,506 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया जा रहा एलपीजी कनेक्शन

आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रदूषण मुक्त परिवेश

आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रदूषण मुक्त परिवेश

योजना के लिए 2.5 करोड़ रुपये आवंटित

आंगनबाड़ी केंद्रों में अग्निशमन उपकरण लगाने की पहल

हावड़ा. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रो के विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त परिवेश उपलब्ध कराने के लिए एलपीजी कनेक्शन दिये जा रहे हैं. राज्य सरकार की इस योजना से जिले के 4,506 आंगनबाड़ी केंद्रों में अब लकड़ी और कोयला के चूल्हे के स्थान पर गैस से खाना बनेगा. इस योजना के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी गैस उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अग्निशमन यंत्रों से भी लैस किया जा रहा है. इस योजना के लिए 2.5 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस योजना को लागू करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है. एक बार यह व्यवस्था के लागू होते ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलिंडर से खाना पकाने की अनुमति दी जायेगी. हावड़ा जिला प्रशासन के अनुसार, हावड़ा में कुल 4,506 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इनमें से लगभग दो हजार के आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवनों में चलते हैं, जबकि 2,500 आंगनबाड़ी केंद्र या तो किराए के मकानों में या स्थानीय क्लबों में चल रहे हैं. सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में गैस सिलेंडर से खाना पकाने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए छह हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावे तीन अग्निशमन यंत्रों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इन अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया जायेगा.

हावड़ा जिला परिषद के महिला एवं बाल विभाग की अधीक्षक रजिया खातून ने बताया कि यह निर्णय विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. गैस सिलिंडर के आने से विद्यार्थियों के साथ खाना पकाने वाली महिलाओं को भी लकड़ी के धुएं से बचाया जा सकेगा. धुआं नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्र का परिवेश स्वास्थ्य कर बनेगा. पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए भी यह पहल की गयी है.

सिर्फ हावड़ा में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन दिये जा रहे है. राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी. बाल एवं महिला कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की थी. तदनुसार, हावड़ा में काम शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel