खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी, खोयरलाचौक, देलुआ और मुंडाडांगा इलाकों में एक पागल कुत्ते ने पिछले दो दिनों में 30 लोगों को काटकर घायल कर दिया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कुत्ता किसी व्यक्ति का पालतू था, लेकिन उसके पागल हो जाने के बाद मालिक ने उसे सड़क पर छोड़ दिया. इसके बाद से कुत्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर लोगों को निशाना बना रहा है. इस घटना के बाद से लोग कुत्ते को देखते ही डर रहे हैं. कुत्ते के काटने से घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मेदिनीपुर नगरपालिका प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पागल कुत्ते को पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है