उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना क्षेत्र की घटना
संवाददाता, कोलकाता.
एक युवती के साथ शादी का वादा कर कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गर्भवती होने के बाद शिकायतकर्ता ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तला थानाक्षेत्र इलाके की है. पुलिस ने इस आरोप में युवती के ””””””””दोस्त”””””””” को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अयन पाल बताया गया है. उसे बैंकसाल कोर्ट में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी युवक के साथ उसकी मुलाकात करीब पांच साल पहले हुई थी. लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले उन्होंने सोशल मीडिया और फोन पर बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे जब लॉकडाउन हटा तो दोनों की मुलाकात हुई.
इस बीच धीरे-धीरे दोनों काफी करीब आ गये. दोनों कई बार कोलकाता में कई जगहों पर गये. युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार कई जगहों पर शारीरिक संबंध बनाया. कुछ महीने पहले युवती ने अपने ””””””””दोस्त”””””””” से कहा कि वह गर्भवती है, अब उसे शादी करनी है. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से ही युवक कथित तौर पर उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद फोन या सोशल मीडिया पर भी उससे संपर्क करना बंद कर दिया. परेशान होकर पीड़िता युवती अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में युवक के घर पहुंच गयी.
युवक के घर जाने पर कराया गर्भपात : युवती ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि युवक के घर जाने के बाद युवक और उसके परिवार के लोग उसके साथ झगड़ने लगे. आरोप है कि पूरी घटना जानने के बाद उसे जबरन घर में बंद कर गर्भपात करा दिया गया. इसके बाद वह बीमार पड़ गयी. वह किसी तरह युवक के घर से निकल कर बड़तला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है