23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

मेधा सूची में छात्राओं ने मारी बाजी

मेधा सूची में छात्राओं ने मारी बाजी कोलकाता. पश्चिम बंगाल मदरसा शिक्षा पर्षद ने शनिवार को हाइ मदरसा (कक्षा 10), आलिम (कक्षा-10) व फाजिल (कक्षा-12) के नतीजे घोषित कर दिये. मेधा सूची में छात्राओं ने बाजी मारी है. पर्षद के अध्यक्ष शेख अबू ताहेर कमरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाइ मदरसा के रिजल्ट में मेरिट लिस्ट में 15 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है. इन टॉप परीक्षार्थियों में 12 छात्राएं और तीन छात्र हैं. हालांकि, पास प्रतिशत में छात्र कुछ आगे रहे. 44073 विद्यार्थियों ने हाइ मदरसा की परीक्षा दी. इनमें छात्रों की संख्या 15420 और छात्राओं की संख्या 28653 रही. कुल 39,806 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 15420 छात्रों में 13,975 छात्र और 28653 छात्राओं में से 25,831 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. कुल 90.32 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष दो परीक्षार्थियों ने हाइ मदरसा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों मालदा जिले से हैं. इनमें फहामिदा यास्मीन और शाहिदा परवीन शामिल हैं. दोनों ने कुल 780 अंक प्राप्त किये हैं. वहीं गैर मुस्लिम परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1046 है, जिनमें से 920 पास हुए हैं. शनिवार को हाइ मदरसा के साथ आलिम और फाजिल के परिणाम भी प्रकाशित किये गये. इस वर्ष आलिम परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,588 रही, जिनमें 6302 छात्र और 5286 छात्राएं हैं. कुल 10,755 उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण होने वालों में छात्रों की संख्या 6017 व छात्राओं की संख्या 4738 है. आलिम की मेरिट लिस्ट में 10 परीक्षार्थियों ने स्थान हासिल किया है. इसमें आठ छात्राएं और दो छात्र हैं. उत्तर 24 परगना जिले के सईद आलम मंडल ने 873 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं, फाजिल में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4713 है. इसमें 2631 छात्र व 2082 छात्राएं हैं. 4713 परीक्षार्थियों में से कुल 4390 उत्तीर्ण हुए हैं. दक्षिण 24 परगना के यामीन शेख ने 562 अंक प्राप्त कर फाजिल में पहला स्थान हासिल किया है. इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शेख अबू ताहिर कमरुद्दीन ने कहा कि मदरसों में छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से मीना मंच प्रोजेक्ट क्रियान्वित किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार कई परियोजनाओं में छात्राओं को हॉस्टल में रहने व पढ़ाई के लिए फंड मुहैया करा रही है. इसकी वजह से छात्राएं स्कूलों में दाखिला ले रही हैं, स्कूल छोड़ने वालों और बाल विवाह की संख्या में भी कमी आयी है. बशीरहाट के सईद आलम मदरसा बोर्ड की आलिम परीक्षा में बने टॉपर बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के इटींडा गांव के एक जरूरतमंद परिवार के प्रतिभाशाली छात्र सईद आलम मंडल ने राज्य की आलिम (माध्यमिक समकक्ष) परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आलम को 900 में 873 अंक मिले हैं. सईद आलम के पिता मुंबई में दर्जी का काम करते हैं. मदरसा परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी है. सीएम ने एक्स पर लिखा: हाइ मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों को बधाई! मैं आशा करती हूं कि भविष्य में आपको और अधिक सफलता मिलेगी. मैं आपके माता-पिता, आपके शिक्षकों, आपके अभिभावकों – सभी को धन्यवाद देती हूं. उनका समर्थन आपकी सफलता की कुंजी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, मैं उनसे कहूंगी कि परेशान न हों. प्रयास जारी रखें. आने वाले दिनों में आप निश्चित रूप से सफल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel