पूरी आलमारी खाली करने के बाद खुद भी हो गयी लापता काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने जेवरात संग किया गिरफ्तार कोलकाता. मालकिन के घर पर काम करने के दौरान घर की आलमारी से सोने के जेवरातों पर हाथ साफ करने के आरोप में पुलिस ने एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी आरोपी नौकरानी का नाम मानसी भंडारी (48) बताया गया है. उससे पूछताछ के बाद उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के सारे जेवरात बरामद कर लिये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पर्णश्री थानाक्षेत्र में स्थित भाग्यश्री पल्ली में रहने वाले शंकर हल्दार नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस को उसने बताया कि घर की आलमारी से सोने के जेवरात गायब हैं. घर में काम करने वाली नौकरानी भी काम पर आना बंद चुकी है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने मानसी भंडारी नामक नौकरानी की तलाश शुरू की. उसकी गिरफ्तारी के बाद आमतला इलाके में स्थित एक ठिकाने से चोरी के जेवरात का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया. इसके बाद शेष और हिस्सा कुछ अन्य ठिकानों से भी बरामद कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि चोरी हुए गहनों से कुछ ज्यादा गहना ही मानसी के कब्जे से बरामद किया गया है. उसने और किन लोगों के घर से गहने चुराये थे, पुलिस इसका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है