कोलकाता.
फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर एक निजी बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का गबन करने और इस राशि को दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर बैंक को नुकसान पहुंचाने के मामले में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने ओडिशा से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अष्टु भवानी शंकर सत्यनारायण और मेघा खडंगा के रूप में हुई है. इन दोनों के खातों में ही बैंक से गबन की गयी रकम डाली गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक निजी बैंक के कर्मचारी ने इस रकम का गबन किया था, जो घटना के बाद से ही फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मार्च में पार्क स्ट्रीट थाने में इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इन दोनों आरोपियों की पहचान की. ओडिशा से गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उन्हें बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है