24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : आज और कल मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द, जाने क्यों…

Train News : कोलकाता स्टेशन पर विशेष टिकट काउंटर से रद्द की गयी मैत्री एक्सप्रेस के टिकटों पैसा वापस किया जायेगा. यात्री फेयरली प्लेस के टिकट काउंटर से भी रिफंड वापस ले सकते हैं. यात्रियों को अपने टिकट के साथ पीआरएस काउंटर पर जाना होगा.

Train News : बांग्लादेश में चल रहा छात्र आंदोलन अब भी थमने की कोई खबर नहीं है, ऐसे में सोमवार को भी 13108 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस रवाना नहीं हुई. पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिन मंगलवार और बुधवार को भी कोलकाता से ढाका जाने वाली मैत्री एक्सप्रेस (Maitri Express) रद्द रहेगी. हालांकि रेलवे ने बताया कि यह फैसला ऑपरेशनल कारणों से लिया गया है. भारतीय रेलवे के मुताबिक यात्रियों को रद्द ट्रेनाें के आरक्षित टिकटों का पैसा वापस किया जायेगा. इसके लिए कोलकाता स्टेशन पर अलग से विशेष काउंटर खोला गया है.

 कैंसिल मैत्री एक्सप्रेस के टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करेगा रेलवे

कोलकाता स्टेशन पर विशेष टिकट काउंटर से रद्द की गयी मैत्री एक्सप्रेस के टिकटों पैसा वापस किया जायेगा. यात्री फेयरली प्लेस के टिकट काउंटर से भी रिफंड वापस ले सकते हैं. यात्रियों को अपने टिकट के साथ पीआरएस काउंटर पर जाना होगा. रेलवे ने कहा कि इस मामले में कोई टिकट जमा रसीद (टीडीआर) जारी नहीं की जायेगी. यदि किसी का टिकट खो जाता है, तो संबंधित यात्री को टिकट की कीमत वापस नहीं मिलेगी. विदेशी यात्रियों के मामले में भी टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जायेगा.

Mamata Banerjee : रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर लगाया बड़ा आरोप, सीएम ने कहा…

स्थिति सामान्य होते ही फिर से ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि स्थिति सामान्य होते ही फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. श्री मित्रा ने कहा कि रद्द ट्रेनों के यात्री निर्धारित टिकट काउंटरों पर जाकर फुल रिफंड वापस ले सकते हैं.उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति के बीच भारत-बांग्लादेश ट्रेन संचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पिछले कुछ दिनों में भारत-बांग्लादेश को जोड़ने वाली मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द कर दी गयी हैं. उल्लेखनीय है कि आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन के कारण बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है. सैकड़ों लोग मारे गये हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 151 लोगों की मौत भी हुई है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel