उत्तर कोलकाता के अध्यक्ष पद से सुदीप की छुट्टी, बीरभूम में अनुब्रत का कद भी हुआ छोटाकोलकाता. अगले वर्ष राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांगठनिक स्तर पर जल्द फेरबदल होने के कयास लगाये जा रहे थे. इसका संकेत पहले ही सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दे दिया था. शुक्रवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की घोषणा कर दी गयी. तृणमूल ने जिलों के चेयरपर्सन व अध्यक्ष के नामों का एलान किया है. बीरभूम और उत्तर कोलकाता के नये जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं करते हुए वहां कोर कमेटी पर भरोसा जताया गया है. दोनों जिलों में विधायकों व तृणमूल के अन्य नेताओं को लेकर कोर कमेटी गठित की गयी है. उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को उत्तर कोलकाता जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, जबकि बीरभूम के हैवीवेट नेता अनुब्रत मंडल का कद भी छोटा कर दिया गया है. मंडल अब बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नहीं रहेंगे. हालांकि, वह बीरभूम की सात सदस्यीय कोर कमेटी में हैं. अब उनके पास कोई अलग पद नहीं है. इसके अलावा उत्तर कोलकाता में नौ सदस्यीय एक कोर कमेटी बनायी गयी है. यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की गयी है, जो सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय थे. हालांकि, उन्हें उत्तर कोलकाता में पार्टी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्य के कई जिलों में पार्टी के चेयरपर्सन व अध्यक्ष भी परिवर्तित किये गये हैं. बीरभूम की सात सदस्यीय कोर कमेटी में अनुब्रत मंडल, अभिजीत सिन्हा, आशीष बनर्जी, चंद्रनाथ सिन्हा, विकास राय चौधरी, सुदीप्त घोष और काजल शेख शामिल हैं. गौरतलब है कि मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की गिरफ्तरी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022 में बीरभूम में सांगठनिक कामकाज संभालने के लिए एक कोर कमेटी गठित की थी. मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि बीरभूम में पार्टी के सांगठनिक कार्यों की पूरी जिम्मेदारी किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि पार्टी की कोर कमेटी पर रहेगी. उस कोर कमेटी का और विस्तार किया गया और उक्त जिले में इसकी क्षमता में और वृद्धि कर दी गयी है. यही मॉडल अब उत्तर कोलकाता में भी अपनाया गया है. यहां भी जिला अध्यक्ष का पद खाली रखते हुए पार्टी की कोर कमेटी बना दी गयी है. यहां नौ सदस्यीय कोर कमेटी में विधायक नयना बंद्योपाध्याय, अतिन घोष, डॉ शशि पांजा, परेश पाल, सुप्ति पांडेय, स्वर्ण कमल साहा, स्वपन समाद्दार, जीवन साहा और विवेक गुप्ता शामिल हैं. अब तक सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय उत्तर कोलकाता के जिला अध्यक्ष थे. उनका नाम कोर कमेटी में नहीं है, लेकिन वह उत्तर कोलकाता में पार्टी के चेयरपर्सन नियुक्त किये गये हैं. सांगठनिक बदलाव में कई नेताओं की छुट्टी कोलकाता. अगले साल राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी विपक्षी दलों के अलावा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले तृणमूल में सांगठनिक स्तर में फेरबदल का संकेत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी गत कई कार्यक्रमों में पहले ही दे चुके थे. उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि इस बार सांगठनिक स्तर में जो फेरबदल होगा, वह पार्टी के नेताओं के कामकाज और प्रदर्शन पर आधारित होगा. इस फेरबदल की शुरुआत शुक्रवार को शुरू हो गयी. इस दिन पार्टी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जिलों में पार्टी के चेयरपर्सन व जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी. तृणमूल के इस सांगठनिक स्तर हुए बदलाव में कई नेताओं की छुट्टी कर दी गयी है. अलीपुरदुआर की बात करें, तो वहां चेयरपर्सन मृदुल गोस्वामी के स्थान पर इसकी जिम्मेदारी गंगा प्रसाद शर्मा को दी गयी है. दार्जिलिंग प्लेन्स में पार्टी का अध्यक्ष इस बार पापिया घोष को नहीं बनाते हुए इसकी घोषणा बाद में करने की बात कही गयी है. हालांकि. चेयरपर्सन आलोक चक्रवर्ती को भी हटा दिया गया है. उत्तर दिनाजपुर में चेयरपर्सन की जिम्मेदारी से हमीदुर रहमान, मालदा में चेयरपर्सन समर मुखर्जी की छुट्टी कर दी गयी है. मुर्शिदाबाद (बहरमपुर) में चेयरपर्सन और अध्यक्ष दोनों पदों में बदलाव किये गये हैं. उत्तर कोलकाता के अध्यक्ष पद से सांसद सुदीप बद्योपाध्याय को हटा दिया गया है. ऐसे ही अन्य कुछ जिलों में बदलाव किये गये हैं. जबकि कुछ जिलों में पार्टी के चेयरपर्सन व अध्यक्ष पद में बदलाव नहीं हैं. इनमें कोलकाता दक्षिण, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग हिल्स भी शामिल हैं. तृणमूल के नये पदाधिकारियों की सूची जिला चेयरपर्सन अध्यक्ष अलीपुरदुआरगंगा प्रसाद शर्मा-प्रकाश चिक बराइक कूचबिहारगिरींद्रनाथ बर्मनअभिजीत दे भौमिक जलपाईगुड़ीखगेश्वर रायमहुआ गोप दार्जिलिंग हिल्सएलबी राईशांता छेत्री दार्जिलिंग प्लेन्ससंजय टिबरेवालघोषणा नहीं उत्तर दिनाजपुरहमीदुर रहमानकन्हैया लाल अग्रवाल दक्षिण दिनाजपुरतोराफ हुसैन मंडलसुभाष भयोआल मालदाचैताली सरकारअब्दुल रहीम बक्शी (अब्दुर) मुर्शिदाबाद (बहरमपुर)नियामत शेखअपूर्व सरकार (डेविड) मुर्शिदाबाद (जंगीपुर)जाकिर हुसैनखलीलुर रहमान पूर्व बर्दवानअपूर्व चौधरीरवींद्रनाथ चटर्जी पश्चिम बर्दवान हरेराम सिंह नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती बांकुड़ा आलोका सेन मजूमदार तारा शंकर राय विष्णुपुरविक्रमजीत चट्टोपाध्यायसुब्रत दत्ता पुरुलियाशांतिराम महतोराजीव लोचन सोरेन झाड़ग्राम बीरबाहा सोरेन टुड दुलाल मुर्मू पूर्व मेदिनीपुर (तमलुक) दीपेंद्र नारायण राय सुजीत कुमार राय पूर्व मेदिनीपुर (कांथी) तरुण माइति पीयूष कांति पांडा पश्चिम मेदिनीपुर (घाटाल) राधाकांत माइतिअजीत माइति पश्चिम मेदिनीपुर (मेदिनीपुर)दीनेन रायसुजय हाजरा हावड़ा ग्रामीणसमीर कुमार पांजाअरुणाभ सेन हावड़ा शहरीअरूप रायगौतम चौधरी हुगली (आरामबाग)मिताली बागरमेंदु सिंह राय हुगली (श्रीरामपुर)असीमा पात्रअरिंदम गुइन नदिया (कृष्णनगर)रुकवानुर रहमानमहुआ मोइत्रा नदिया (रानाघाट)शंकर सिंह रायदेवाशीष गांगुली कोलकाता दक्षिणमनीष गुप्तादेवाशीष कुमार उत्तर 24 परगना (बनगांव)ममता ठाकुरविश्वजीत दास उत्तर 24 परगना (बारासात)घोषणा नहींघोषणा नहीं उत्तर 24 परगना (बशीरहाट)सरोज बनर्जीबुरहानुल मुकद्दीम (लिटन) उत्तर 24 परगना (दमदम)निर्मल घोषपार्थ भौमिक दक्षिण 24 परगना (जादवपुर)अशोक कुमार देवशुभाशीष चक्रवर्ती दक्षिण 24 परगना (सुंदरबन)नमिता साहाजयदेव हालदार बीरभूमआशीष बनर्जीघोषणा नहीं उत्तर कोलकातासुदीप बंद्योपाध्यायघोषणा नहीं बीरभूम जिला कोर कमेटी के सदस्य : अभिजीत सिन्हा, अनुब्रत मंडल, आशीष बनर्जी, विकास राय चौधरी, चंद्रनाथ सिन्हा, काजल शेख, सुदीप्त घोष (जिले के दो सांसद शताब्दी राय और असित माल कमेटी में आमंत्रित सदस्य के रूप में रहेंगे ) कोलकाता उत्तर जिला कोर कमेटी के सदस्य : अतीन घोष, जीवन साहा, नयना बंद्योपाध्याय, परेश पाल, डॉ शशि पांजा, सुप्ति पांडेय, स्वपन समाद्दार, स्वर्ण कमल साहा, विवेक गुप्ता, तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल मदर कमेटी में भी निम्नलिखित बदलाव किये गये हैं : उपाध्यक्ष-समर मुखर्जी व उज्जवल चटर्जी, महासचिव-अरूप चक्रवर्ती व आशीष हुदैत, सचिव-आलोक चक्रवर्ती, आलोक मुखर्जी, असित बनर्जी, चितरंजन माइति, हंगेश्वर महतो, कल्याणेंदु घोष, लगन देव सिंह, रबीउल आलम चौधरी, सौमेन बेलाथरिया व स्वपन नंदी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है