संवाददाता, कोलकाता
शादी का वादा कर एक युवती से लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह घटना कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार युवक की पहचान जयंत दास (26) के रूप में हुई है, जो उत्तर 24 परगना के बिराटी स्थित प्रतापगढ़ का निवासी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जयंत से उसकी दोस्ती प्रेम में बदल गयी और उसने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. जब युवती गर्भवती हुई और उसने शादी की बात उठायी, तो आरोपी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और संपर्क भी बंद कर दिया.
इसके बाद पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए मानिकतला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.पीड़िता वर्तमान में गर्भावस्था के अंतिम चरण में है और अदालत के निर्देश पर उसका इलाज करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है