26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने सुशांत घोष को किया फोन कहा, पार्टी आपके साथ है

Mamata Banerjee : तृणमूल पार्षद सुशांत घोष ने कहा कि इस घटना से मैं भयभीत नहीं, बल्कि दुखी हूं. पिछले साल भी अगस्त में भी मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल पार्षद सुशांत घोष काे फोन कर आश्वासन दिया है. सुशांत घोष ने सीएम के फोन के बार में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा है कि पार्टी आपके साथ है.आपको भयभीत होने की जरुरत नहीं है. पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कल रात खबर मिलने के बाद सुशांत घोष को फोन किया था.

घटना से भयभीत नहीं, दुखी हूं : सुशांत घोष

तृणमूल पार्षद सुशांत घोष ने कहा कि इस घटना से मैं भयभीत नहीं, बल्कि दुखी हूं. पिछले साल भी अगस्त में भी मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी थी. कसबा थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से आहत होकर मैंने राजनीति से हटने का विचार किया था. लेकिन पार्टी का समर्थन मिलने और अपने अब तक के राजनीतिक करियर के बारे में सोचने के बाद अपना मन बदल लिया.

Also Read : Bengal Weather Forecast : बंगाल में ठंड बढ़ने से 20 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा

तृणमूल पार्षद पर हुए हमले को लेकर मेयर पुलिस पर साधा निशाना

108 नंबर वार्ड के पार्षद सुशांत कुमार घोष पर हुए जानलेवा के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. शनिवार को ””टॉक टू मेयर”” कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मेयर ने कहा कि पुलिस बताये कि दूसरे राज्य के क्रिमिनल गुंडे कैसे पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत हो गया. पुलिस की इंटेलिजेंस फेल हो रही है. पुलिस को पहले से इस घटना की सूचना क्यों नहीं थी. बाहरी गुंडे,बदमाश हथियार के साथ बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. इससे बंगाल की संस्कृति को नुकसान पहुंच रहा है.

Also Read : West Bengal : तृणमूल पार्षद की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत, दो दिनों से थे लापता

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel