Mamata Banerjee Meets Lalu Yadav Family: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. तेज प्रताप को लेकर मचे पारिवारिक और राजनीतिक घमासान के बीच तेजस्वी यादव की पत्नी ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को जच्चा-बच्चा को देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल में पूरे परिवार से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दीं.
राजद नेता तेजस्वी यादव को हुई है पुत्र रत्न की प्राप्ति
ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. यह बहुत खुशी का पल है. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी यहां आयीं हैं. उनसे भी मुलाकात हुई. सभी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव भी है. इसके लिए वह (ममता बनर्जी) तेजस्वी यादव को अग्रिम शुभकामनाएं देतीं हैं.
ममता बनर्जी बोलीं- शुभकामनाएं लेकर आया है बच्चा
ममता बनर्जी ने कहा कि ये बच्चा शुभकामनाएं लेकर आया है. उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी ने कल रात को मुझे सूचना दी थी कि आज सुबह उसकी पत्नी को डिलीवरी होने वाला है. मुझे नहीं मालूम था कि इसकी पत्नी 6 महीने से कोलकाता में है.’ इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 9 महीने से. तेजस्वी के इतना कहते ही सबके चेहरे पर मुस्कान तैर गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुबह 6:14 बजे तेजस्वी यादव ने ममता दी को किया फोन
ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें सुबह 6:14 बजे मैसेज किया. मैंने इसको 6:16 बजे रिप्लाई किया. इसके परिवार में सुख-शांति आती है, तो हम सब बहुत खुश हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की पत्नी बहुत अच्छी है. बच्चा भी देखने में सुंदर है. उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार से मिलीं हैं.
इसे भी पढ़ें
27 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां चेक करें
खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर रोड रोलर जलकर राख, हमला या शॉर्ट सर्किट?
Jharkhand Weather: महेशपुर, नावाडीह में जमकर हुई बारिश, जानें आज कैसा है झारखंड का मौसम