कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गये हैं. ममता ने अभिनेता के घायल होने की खबर पर चिंता व्यक्त की. ममता बनर्जी अभिनेता शाहरुख खान को ‘भाई’ कहकर संबोधित करती हैं और दोनों के बीच बेहद सौहार्द्रपूर्ण संबंध हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा : शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख खान की मांसपेशियों में चोट लगने की खबर से चिंतित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. शाहरुख को मुंबई स्थित गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोट लगी. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है