26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैली की पूर्व संध्या पर ममता ने तैयारियों का लिया जायजा

पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सभा की मुख्य वक्ता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्तव्य का इंतजार है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मेगा इवेंट मानी जानेवाली ‘शहीद दिवस’ की रैली सोमवार को है. यहां धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास सभा मंच तैयार हो गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सभा की मुख्य वक्ता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्तव्य का इंतजार है. हालांकि, सभा के पूर्व संध्या यानी रविवार की शाम को ही सुश्री बनर्जी सभा स्थल पर पहुंचीं और सभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंत्री अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम और कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा से बात की. इसके बाद उन्होंने वहां एकत्रित तृणमूल समर्थकों को संबोधित किया और उनका भाजपा पर गुस्सा फूट पड़ा. इस क्रम में उन्होंने माकपा को भी आडे़ हाथ लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा शासित प्रदेशों में ‘डबल इंजन’ की सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है और विपक्षी दलों के समर्थकों को मतदान देने से रोकने की कोशिश हो रही है.” राज्य में पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने माकपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब माकपा सत्ता में थी, तब लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से रोका जाता था. हमारी मांग फोटो पहचान पत्र की थी. 1993 में इस मांग को लेकर हमने बड़ा आंदोलन किया. माकपा के पास इसे रोकने की ताकत नहीं थी, इसलिए उन्होंने लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए गोलियां चलवायी, जिसमें 13 लोग मारे गये थे और करीब 200 लोग घायल हुए थे.

हम 33 सालों से इस जगह (विक्टोरिया हाउस के पास) शहीद सभा करते आ रहे हैं. क्योंकि, यहां कई जाने गयीं.” सुश्री बनर्जी धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास में 21 जुलाई के कार्यक्रम पर विपक्षी खेमे के आपत्ति जताने वाले मामले जिक्र करते हुए कहा, “कई लोग हमारे कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हैं, लेकिन जब वे कोई कार्यक्रम करते हैं और पुलिस से अनुमति लेते हैं? अनुमति न मिलने पर भी वे इकट्ठा होते हैं. क्या हम भी आपकी तरह समानांतर कार्यक्रम करते हैं?” दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद कार्यक्रम स्थल की खस्ता हालत को लेकर तृणमूल मुखर है. तृणमूल बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी का नाम लिये बगैर तीखा हमला बोला और कहा “हम कार्यक्रम करके सभी जगहों की सफाई करते हैं. दूसरी पार्टियां कार्यक्रम करके तालाब और पोखरे बनाती हैं.” उन्होंने डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने और राज्य के कई हिस्सों के जलमग्न होने को लेकर भी आलोचना की.

बंगाल में आइटी सेक्टर का हो रहा उदय : ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ”एक्स” के माध्यम से घोषणा की कि बंगाल में आइटी सेक्टर का उदय हो रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बंगाल के आइटी सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें राज्य के आइटी सेक्टर के विकास की योजनाओं को दर्शाया गया है. उन्होंने ”एक्स” पर अपनी पोस्ट में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब देश में आइटी क्षेत्र में निवेश के मामले में कंपनियां बंगाल की अग्रणी भूमिका पर ध्यान दे रही हैं. सीएम ने आगे बताया कि ‘एक नया आइटी सूर्योदय‘ शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि देश की शीर्ष आइटी कंपनियां पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर के आइटी केंद्रों की ओर आकर्षित हो रही हैं. वे यहां के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और प्रतिभाशाली कार्यबल से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज बंगाल, भारत में एक नये आइटी डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel