संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर पलटवार करते हुए कहा है कि सच्चाई जल्द सामने आ जायेगी. यह तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने उनके उस आरोप का खंडन किया, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में काम करने गये एक बंगाली प्रवासी मजदूर परिवार की मां और बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है. दिल्ली पुलिस के डीएसपी (पूर्व) अभिषेक धनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के आरोपों से इनकार किया था. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने मंगलवार को इलामबाजार में एक सरकारी कार्यक्रम से लौटते हुए दिल्ली पुलिस को चुनौती दी. मुख्यमंत्री ने कहा : मैंने कल (सोमवार) उस बच्चे के बारे में बात की थी. मैंने जो कुछ कहा है, वही सही है. क्या झूठ है, क्या सही है, सब साबित हो जायेगा. हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ममता द्वारा वीडियो पोस्ट करने के बाद जांच शुरू की गयी थी और पुलिस ने दावा किया कि महिला की शिकायत पूरी तरह से निराधार है.सौमेंदु ने दिल्ली में ममता के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत :
इस बीच, सांसद सौमेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में मुख्यमंत्री द्वारा झूठी अफवाह फैलाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. भाजपा सांसद ने कहा : मालदा की एक महिला की शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक फर्जी तस्वीर पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. मैंने उस घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है