28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद : ईद पर घर लौटे व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना अंतर्गत गिरिया इलाके में सोमवार रात राजनीतिक रंजिश के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.

कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना अंतर्गत गिरिया इलाके में सोमवार रात राजनीतिक रंजिश के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मोहम्मद बाबलू शेख (52) के रूप में हुई है, वह हाल ही में ईद के मौके पर अपने गांव पटलाटोला लौटे थे. बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को पटलाटोला गांव से लगभग 100 वोट मिले थे. इसके बाद से तृणमूल समर्थकों को संदेह था कि बबलू शेख और उनका परिवार विपक्ष के पक्ष में मतदान कर रहा है. इसी कारण उन्हें काफी समय तक गांव से बाहर रहना पड़ा. हाल ही में ईद के त्योहार पर बबलू शेख अपने परिवार के साथ गांव लौटे थे. सोमवार शाम वे गांव की एक चाय दुकान पर बैठे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोहे की रॉड से उन्हें बुरी तरह पीटा गया. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल जंगीपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel