संवाददाता, बैरकपुर
भाटपाड़ा की मेघना जूट मिल में बुधवार को साफ-सफाई करने के दौरान रोल फीडर मशीन की चपेट में आने से एक श्रमिक मौत हो गयी. मृतक का नाम संजय केवट (42) है. घटना से गुस्साये साथी श्रमिकों ने मिल में जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने मिल के बैचिंग विभाग के काॅमर्शियल मैनेजर संजीव जैन की जमकर पिटाई कर दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची जगदल थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. संजीव जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, संजय केवट भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के गुप्ताबागान का निवासी था. वह बैचिंग विभाग में सफाई का काम करता था. घटना करीब साढ़े नौ बजे की है. वह मशीन की सफाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि किसी कारणवश अचानक मशीन चालू हो गयी. उनके पास गमछा था. गमछा पहले गमछा फंस गया और फिर बचने की कोशिश में देखते ही देखते हाथ और सिर भी चपेट में आ गया. संजय केवट को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोप लगाया जा रहा है कि एंबुलेंस देर से आयी थी. इधर, घटना के बाद गुस्साये मजदूरों ने मिल में विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मजदूरों ने हंगामा करते हुए कॉमर्शियल मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह जांच का विषय है कि आखिर सफाई के दौरान बंद मशीन कैसे चालू हो गयी. घटना को लेकर साथी श्रमिकों ने मृत संजय केवट के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है