कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने अब पाकिस्तानी झंडे बनाने वालों, बेचने वालों और खरीदने वालों की पहचान करने के आदेश दिये हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को मासिक अपराध बैठक में पुलिस थानों को ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. पाकिस्तानी झंडे के दुरुपयोग को रोकने तथा समाज में नफरत और अशांति फैलाने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पहलगाम हमले के बाद, पाकिस्तानी झंडे का दुरुपयोग करके सांप्रदायिक अशांति फैलाने की कोशिश करने के आरोप में बनगांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आशंका है कि कोलकाता में भी इसी तरह की कोशिशें की जा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है