कोलकाता. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) से 500 साल पुरानी कई पांडुलिपियां गायब होने की शिकायत आयी हैं. इससे भारी हंगामा मचा हुआ है. एनबीयू पर गंभीर आरोप लगे हैं. लाइब्रेरी से कई दुर्लभ पांडुलिपियां गायब हो गयी हैं. विश्वविद्यालय के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि ये पांडुलिपियां चोरी हो गयी हैं. इतना ही नहीं, इनके गायब होने के बाद भी विश्वविद्यालय की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी, जिससे काफी हंगामा मचा हुआ है. कथित तौर पर ये पांडुलिपियां विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग की लाइब्रेरी से चोरी हुई हैं. कुल मिलाकर 44 से ज्यादा पांडुलिपियां गायब हैं. इनमें मंगलकाव्य और लोक संस्कृति की दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं, जो राष्ट्रीय धरोहर हैं. पांडुलिपियों के गायब होने का मामला गरमाया हुआ है. शिक्षकों ने शिकायत की है कि कई पांडुलिपियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. मामले की गंभीरता को समझते हुए एक बैठक बुलायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है