23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कइयों के पर कतरे गये, कई को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीजेएमसी राज्य कमेटी की घोषणा

कोलकाता. भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) की पश्चिम बंगाल इकाई की रविवार को राज्य कमेटी की घोषणा की गयी. मध्य कोलकाता के भारत सभा हॉल में बीजेएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी की मौजूदगी में भारतीय जनता मजदूर सेल की नवनिर्वाचित राज्य कमेटी का गठन किया गया. बीजेएमसी राज्य कमेटी में कइयों के पर कतर दिये गये, तो कइयों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में आज 30 प्रदेशों में बीजेएमसी श्रमिक के हितों के लिए कार्य कर रही है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बरण घोष व राष्ट्रीय महासचिव जगदीश यादव भी मौजूद थे. बंगाल कमेटी में सह संयोजक समीर मल्लिक, महासचिव प्रसेनजीत कर, महासचिव मनोतोष देव, महासचिव प्रमथ कुमार सीट, उपाध्यक्ष इंद्रनील मजूमदार, उपाध्यक्ष रबिन चंद्र दास, उपाध्यक्ष वासुदेव बर्मन, उपाध्यक्ष दिब्येंदु बनर्जी, सचिव सितांशु रंजन दास, सुब्रत बनर्जी, शांतनु मंडल, लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता इंद्रनील घोष, दिव्यायन बनर्जी बारासात बनगांव प्रभारी अनुराधा दास- हावड़ा ग्रामीण प्रभारी, प्रदीप कुमार दास- कार्यकारिणी सदस्य, सुप्रिया मंडल के नामों की आज घोषणा की गयी है. अन्य नाम दूसरे दिन घोषित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel