27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल का शहीद दिवस कार्यक्रम सिर्फ एक राजनीतिक समारोह

उन्होंने कहा कि अगर वह वास्तव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहतीं तो ऐसा कभी नहीं करतीं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने किया कटाक्ष पार्टी कार्यालय में लगातार दूसरे दिन आयोजित हुई उच्च स्तरीय सांगठनिक बैठक कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस का सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम है. यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कोई कार्यक्रम नहीं. क्योंकि इस शहीद दिवस की प्रासंगिकता उसी दिन समाप्त हो गयी थी, जिस दिन तृणमूल ने 21 जुलाई 1993 को हुए गोलीकांड का आदेश देने वाले वरिष्ठ अधिकारी को विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार और फिर उसे राज्यसभा सांसद बनाया. उन्होंने कहा कि अगर वह वास्तव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहतीं तो ऐसा कभी नहीं करतीं. उन शहीदों के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है. रविवार को नयी दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में श्री भट्टाचार्य ने प्रदेश भाजपा युवा मोरचा की ओर से सोमवार को आहुत उत्तरकन्या अभियान पर कहा कि उत्तर बंगाल की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित पार्टी के कई सांसद वहां मौजूद रहेंगे, इसलिए पार्टी सांसद सोमवार की बजाय मंगलवार से संसद की कार्यवाही में शामिल होंगे. वहीं, देश के अन्य राज्यों में बांग्ला भाषियों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में रहने वाले अन्य भाषा के लोगों पर सत्तारूढ़ पार्टी का अत्याचार बढ़ता जा रहा है और उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की मदद से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाये जा रहे हैं और अन्य राज्यों में जब इसकी जांच की जा रही है तो सभी फर्जी बताये जा रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दिलीप घोष द्वारा खड़गपुर में सभा के आयोजन पर कहा कि दिलीप घोष भाजपा के नेता थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि खड़गपुर में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि शनिवार के बाद रविवार को भी पार्टी के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय में सांगठनिक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें केंद्रीय प्रभारियों में सुनील बंसल, मंगल पांडेय, अमित मालवीय के साथ-साथ राज्य स्तर के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार उपस्थित रहे. इस बैठक में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के बारे में पूछे जाने पर श्री भट्टाचार्य ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel