21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिंटो पार्क के पास बहुमंजिली इमारत में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

क्षिण कोलकाता के मिंटो पार्क के नजदीक सर्कस एवेन्यू स्थित ‘कृष्णा’ नामक बहुमंजिली इमारत की छठी मंजिल पर शनिवार दोपहर में भीषण आग लग गयी.

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के मिंटो पार्क के नजदीक सर्कस एवेन्यू स्थित ‘कृष्णा’ नामक बहुमंजिली इमारत की छठी मंजिल पर शनिवार दोपहर में भीषण आग लग गयी. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस इमारत में कुछ निजी कार्यालय भी स्थित हैं. सूचना मिलते ही करया थाने की पुलिस और आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के एक के बाद एक सात इंजन भी घटनास्थल पर लाये गये. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद कूलिंग की प्रक्रिया जारी रही.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर 2:40 बजे के करीब इमारत की छठी मंजिल पर लगे एक एयर कंडीशनर (एसी) से धुआं निकलता देखा गया. कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगीं और पास के अन्य एसी को भी अपनी चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे आग फैलती गयी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. दमकल विभाग यह भी जांच करेगा कि इमारत में अग्निशमन की उचित व्यवस्था थी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel