कोलकाता. महानगर के बेलियाघाटा कनेक्टर के पास मेट्रो रेल परियोजना के कारण कोलकाता नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था में समस्या आ रही है. बेलियाघाटा नहर के बीच में मेट्रो पिलर के निर्माण से जल निकासी में समस्या पैदा हो गयी, जिसकी वजह से हल्की सी बारिश में भी पूरा इलाका जलमग्न हो जा रहा है. जलमग्न होने वाले इलाकों में कोलकाता नगर निगम के एमएमआइसी और वार्ड नंबर 57 के पार्षद जीबन साहा का क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसलिए, समस्या के समाधान के लिए बुधवार को केएमसी में जलनिकासी विभाग के एमएमआइसी तारक सिंह के नेतृत्व में धापा लॉकगेट पंपिंग स्टेशन पर एक बैठक हुई. बैठक में स्थानीय पार्षद और मेयर इन काउंसिल के सदस्य जीबन साहा, डीजी शांतनु घोष, आरवीएनएल प्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. एमएमआइसी तारक सिंह ने कहा कि बेलियाघाटा नहर में मेट्रो पिलर के कारण जल निकासी व्यवस्था बाधित हो रही है. इस बैठक में यांत्रिक और तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की गयी. हालांकि, तारक सिंह ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि सुभाष बसु ने सभी प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों से बारिश का पानी बेलियाघाटा नहर में जाता है. लेकिन पिलर के कारण बेलियाघाटा नहर में पानी का बहाव कमजोर हो रहा है. बैठक के दौरान आरवीएनएल ने आश्वासन दिया है कि वे समस्या का हल करने के लिए त्वरित कदम उठायेंगे. वहीं, बैठक में स्थानीय पार्षद जीबन साहा ने मेट्रो कार्य के कारण अपने वार्ड के जलमग्न होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब भी बारिश होती है, उनका और पड़ोसी वार्ड जलमग्न हो जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. बैठक में आरवीएनएल के अधिकारी सुभाष बसु ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है