23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले को लेकर तारकेश्वर में हुई बैठक

श्रावणी मेले में पूरे श्रावण महीने के दौरान लाखों श्रद्धालु तारकेश्वर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते हैं.

शामिल हुए सात मंत्री भी तैयारी में जुटे डीएम, सीपी व एसपी हुगली. 10 जुलाई गुरुपूर्णिमा से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर मंगलवार को तारकेश्वर में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में राज्य के सात मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पुलक राय, इंद्रनील सेन और बेचाराम मन्ना उपस्थित रहे. बैठक में सांसद मिताली बाग, विधायक अरिंदम गुइन, करबी मन्ना, असीमा पात्र, रामेंदु सिंह राय, जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एडीएम अमितेंदु पाल, तरुण भट्टाचार्य, अनुज प्रताप सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, एसडीओ विष्णु दास (चंदननगर) व लोक निर्माण, बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन सहित 10 विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. श्रावणी मेले में पूरे श्रावण महीने के दौरान लाखों श्रद्धालु तारकेश्वर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते हैं. इस जनसमागम को व्यवस्थित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पहले से ही व्यापक तैयारी में जुट गयी है. मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार यह बैठक की गयी. जिस तरह से गंगासागर और दीघा के जगन्नाथ मेले का संचालन किया गया, उसी मॉडल को यहां भी अपनाया जायेगा. मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्ष 2011 से ही श्रावणी मेले को विशेष प्राथमिकता दे रही हैं. बैद्यबाटी, सेवड़ाफुली, निमाई तीर्थ समेत कुल 16 घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गंगा नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग और जाल लगाये गये हैं, ताकि कोई दुर्घटना न हो. लगभग 40 किलोमीटर लंबे तीर्थमार्ग पर शौचालय, पेयजल, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस और लॉन्च एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. तीन वॉच टावर बनाये गये हैं. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट व हुगली ग्रामीण पुलिस, दोनों स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए विशेष वेबसाइट तैयार की गयी है, जहां मेले से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. 300 से अधिक माइकिंग कैंप लगाये गये हैं. रेलवे से पूरी रात ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया है. प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस कैंप होंगे. इस बार श्रावण का पहला सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है. इसी दिन कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली भी है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को समस्या न हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं की आवाजाही के लिए अलग से गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. श्रावणी मेले के संचालन में मंत्री बेचाराम मन्ना, जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन की अहम भूमिका होगी. साथ ही सिंगुर की श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, हरिपाल की विश्वनाथ सेवा समिति, मानव सेवा समिति ट्रस्ट, तारकेश्वर हनुमान परिषद समेत कई सामाजिक संगठन भी अपनी सेवाएं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel