27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्ट इलाके के लोगों ने जलजमाव को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मंच की ओर से लिखा गया है कि हम कोलकाता पोर्ट क्षेत्र के निवासी इस क्षेत्र की समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.

कोलकाता. पोर्ट इलाके के नागरिक प्रतिरोध मंच की ओर से मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. जलजमाव की निकासी और क्षतिग्रस्त सकड़ों की मरम्मत कराने की संबंध में नागिरक प्रतिरोध मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मंच की ओर से लिखा गया है कि हम कोलकाता पोर्ट क्षेत्र के निवासी इस क्षेत्र की समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. थोड़ी-सी बारिश के बाद कोलबर्थ, बीबी हॉल, सोनाडेंगी, खालबाड़ी, हाईड रोड सह 78 नंबर वार्ड के कुछ इलाके पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब जाते हैं. यह भी लिखा गया है कि 15 नंबर रोड स्थित स्टेट बैंक के पास मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और जलमग्न हो गयी है. इतना ही नहीं, इस सड़क पर बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे हैं, जिससे कभी भी सकड़ हादसे हो सकते हैं. क्योंकि स्कूली बच्चे और इलाके के आम लोग इसी सड़क से आवाजाही करते हैं.

इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 20 नंबर कोलबर्थ में नालियों की सफाई न होने के कारण थोड़ी-सी बारिश होने पर भी नालियों का गंदा पानी गमलों में भर जाती है. यहां पिछले 10-15 दिनों से पानी जमा है. इस मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा रहा है. अतः हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमें इन समस्याओं से मुक्त करने के लिए यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करें. ऐसे में 15 नंबर के आसपास की मुख्य सड़कों की जल निकासी और मरम्मत तुरंत की जाये. क्षेत्र के मुख्य नाले (लाइका नाला) सहित क्षेत्र के नालों की तत्काल मरम्मत व सफाई करायी जाये. जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा नियमित कीटनाशकों का छिड़काव किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel