कोलकाता. पोर्ट इलाके के नागरिक प्रतिरोध मंच की ओर से मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. जलजमाव की निकासी और क्षतिग्रस्त सकड़ों की मरम्मत कराने की संबंध में नागिरक प्रतिरोध मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मंच की ओर से लिखा गया है कि हम कोलकाता पोर्ट क्षेत्र के निवासी इस क्षेत्र की समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. थोड़ी-सी बारिश के बाद कोलबर्थ, बीबी हॉल, सोनाडेंगी, खालबाड़ी, हाईड रोड सह 78 नंबर वार्ड के कुछ इलाके पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब जाते हैं. यह भी लिखा गया है कि 15 नंबर रोड स्थित स्टेट बैंक के पास मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और जलमग्न हो गयी है. इतना ही नहीं, इस सड़क पर बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे हैं, जिससे कभी भी सकड़ हादसे हो सकते हैं. क्योंकि स्कूली बच्चे और इलाके के आम लोग इसी सड़क से आवाजाही करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है