कोलकाता.
उच्च माध्यमिक के परिणामों के बाद, उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक कोर्स के लिए केंद्रीयकृत पोर्टल को 17 जून से लॉन्च करने की घोषणा की है. 18 जून से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के बाद छह जुलाई को कॉलेज और कोर्स के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके साथ ही सीट अलॉटमेंट भी किया जायेगा. इस प्रक्रिया में छात्र छह से 12 जुलाई तक अपनी पसंद के कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे. उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्नातक के आवेदन 18 जून को दोपहर दो बजे से स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई है. इसके बाद, छह जुलाई को मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट की घोषणा की जायेगी. छात्रों को छह से 12 जुलाई तक अपनी पसंद के कॉलेजों में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा.प्रवेश के पहले चरण के बाद, कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी. मॉप-अप राउंड दो अगस्त से शुरू होगा, जिसमें रिक्त सीटों की सूची एक अगस्त को प्रकाशित की जायेगी. इस राउंड में वे छात्र भी शामिल होंगे, जिन्हें पहले चरण में सीट आवंटित नहीं की गयी थी या जिन्होंने अपनी सीट रद्द की थी. मेरिट लिस्ट और सीट आवंटन की घोषणा 14 अगस्त को की जायेगी. इसके बाद 14 से 17 अगस्त तक दाखिला दिया जायेगा. मॉप-अप राउंड के दौरान भी अपग्रेड राउंड होगा, जिसमें 21 अगस्त को संस्थान और पाठ्यक्रम के अनुसार सीट आवंटन प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद 21 से 24 अगस्त तक प्रवेश होगा और छात्राें के दस्तावेजों का सत्यापन 28 अगस्त से एक सितंबर तक किया जायेगा.लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज की प्रिंसिपल सिउली सरकार ने कहा कि केंद्रीयकृत पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने तक कई निजी और स्वायत्त कॉलेज अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर चुके होंगे. इस साल विभाग ने प्रवेश शेड्यूल में एक सप्ताह का बदलाव किया है. पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी, जबकि इस बार यह 18 जून से शुरू होगी.
प्रवेश प्रक्रिया में एक अपग्रेड राउंड भी : प्रवेश प्रक्रिया में एक अपग्रेड राउंड भी होगा, जिसमें छात्र बेहतर कॉलेज या कोर्स में सीट के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह राउंड 17 जुलाई से शुरू होगा और इसमें सीट अलॉटमेंट 17 जुलाई को प्रकाशित होगा. अपग्रेड राउंड के तहत प्रवेश 17 से 20 जुलाई तक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है