कोलकाता. मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में मृत पिता-पुत्र के घर पर रविवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में सांसद खलीलुर रहमान, राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम, समशेरगंज के विधायक अमिरुल इस्लाम सहित अन्य शामिल थे. तृणमूल नेताओं ने मृतक के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जतायी. इसके पहले राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्यपाल सीवी आनंद बोस व प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भी दौरा किया था. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लेने की इच्छा भी जतायी है. सदस्यों ने कहा कि यदि कोई भी असुविधा हो तो वह सीधे संपर्क कर सकते हैं. सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की बात भी कही गयी है. मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सांसद खलीलुर रहमान ने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा देने की वह मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों का हाथ बताया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है