संवाददाता, बनगांव
महाराष्ट्र काम करने गये बंगाल के प्रवासी मजदूर दंपती को बांग्लादेशी घुसपैठिये होने के संदेह में गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेज दिया गया. घटना का पता चलने पर दंपती के परिवार वाले चिंता में डूबे हुए हैं. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूर का नाम फजीर मंडल है. वह अपनी पत्नी तस्लीमा मंडल के साथ बागदा के रणघाट ग्राम पंचायत के हरिहरपुर इलाके में रहता है. वह काम करने बाहर गया था. उसने पहले कर्नाटक में काम किया. फिर बाद में वह महाराष्ट्र में काम करने चला गया. साथ में उसकी पत्नी भी थी. बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नयानगर थाना इलाके में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया. कथित तौर पर कुछ घुसपैठियों के साथ इस दंपती को भी पकड़ा गया. दंपती ने पुलिस को बताया कि वे दोनों इसी देश के नागरिक हैं. वे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बागदा इलाके में रहते हैं. पुलिस ने कथित तौर पर उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. गत 10 जून को नयानगर थाने की पुलिस ने बागदा के युवक के परिवार से संपर्क किया.उनके पहचान पत्र पुलिस स्टेशन भेजने के लिए कहा गया. फजीर मंडल के पिता तहाजुल मंडल ने सारे दस्तावेज भेजे. कथित तौर पर तब भी रिहा नहीं किया गया. आरोप है कि नयानगर थाने की पुलिस ने उक्त दंपती को बांग्लादेश भेज दिया. परिवार वालों को इसकी जानकारी तक नहीं थी. शनिवार को बांग्लादेश के बीजीबी ने बांग्लादेश के दिनाजपुर से बागदा के परिवार को फोन कर बताया कि दंपती को बांग्लादेशियों के साथ बांग्लादेश भेजा गया है. इसके बाद से ही परिवार वाले चिंता में डूबे हैं. पिता तहाजुल और मां लतीफा मंडल चिंता में डूबे हैं कि उनका बेटा और बहू को कैसे वापस लाया जाये. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने तृणमूल की विधायक मधुपर्णा ठाकुर से संपर्क कर जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि परिवार से दस्तावेज ले लिये गये हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, पीड़ित परिवार ने बागदा थाने में भी इसकी जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, इस मामले में सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बातचीत की है. बताया जा रहा है कि कहां चूक हुई है, इसका पता लगाने के लिए राज्य पुलिस के अधिकारियों की ओर से महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया है.
मुर्शिदाबाद के भी दो श्रमिकों को भेजा गया बांग्लादेश
इधर, मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले दो श्रमिकों के साथ भी ऐसी ही घटना होने की बात सामने आयी है. उनके नाम नाजिमुद्दीन शेख और मनिरुल शेख है. बांग्लादेश के एक नागरिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि वे दोनों कहते नजर आ रहे हैं कि वे महाराष्ट्र में काम करने गये थे और उन्हें बांग्लादेशी होने के संदेह में बांग्लादेश भेज दिया गया. परिजनों ने स्थानीय विधायक से हस्तक्षेप कर उनकी वापसी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है