मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
संवाददाता, कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने का सुझाव दिया. शनिवार को उन्होंने कोलकाता के अरण्य भवन से वन महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र देकर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा की जिम्मेदारी केवल वन विभाग की नहीं है, बल्कि आम लोगों को भी आगे आना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने अरण्य भवन से झांकी का उद्घाटन किया. वन मंत्री के अलावा, वन विभाग के प्रधान सचिव देवल रॉय, मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख उपस्थित थे. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वन महोत्सव 14 से 20 जुलाई तक मनाया जायेगा.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम 14 तारीख को सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही 23 जिला-स्तरीय और 2 उप-विभागीय-स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. यह झांकी ””””””””सेव ग्रीन”””””””” का संदेश फैलाएगी और मध्य कोलकाता, उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, न्यू टाउन और साल्ट लेक में पौधे वितरित करने के लिए एक मोबाइल इकाई के रूप में भी काम करेगी. वन मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए. हालांकि, आम लोगों को भी इस संबंध में पहल करनी चाहिए. वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के कारण बंगाल में हाथियों सहित जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए कई पहल की हैं. हर बार की तरह इस बार भी वन महोत्सव के आयोजन के दौरान पौधे वितरित किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है