कोलकाता.
एक बार फिर भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कोलकाता के मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम व मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी पर जमकर निशाना साधा. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कबीर ने कहा कि फिरहाद हकीम की बंगाली मुसलमानों में कोई स्वीकार्यता नहीं है. सिद्दिकुल्ला चौधरी का प्रभाव भी मुसलमानों के बीच कम हुआ है. नौ साल मंत्री रहने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का मन टटोलने के लिए वह समीक्षा भी करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके इलाके में आमलोगों के बीच उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है. वह अटूट है.कबीर ने बताया कि बंगाल में दो करोड़ 10 लाख बंगाली मुसलमान हैं. फिरहाद हकीम की इनके बीच कोई स्वीकार्यता नहीं है. सिद्दिकुल्ला की स्वीकार्यता यदि है भी तो उन्होंने मंत्री होकर भी कोई काम नहीं किया है. इसलिए मुस्लिमों के बीच उनकी छवि खराब हुई है. आनेवाले दिनों में चुनावी मैदान में यह साबित भी होगा.
उन्होंने कहा कि बंगाल में मुस्लिम प्रभावित जो भी सीटें हैं, वहां के लोग क्या चाह रहे हैं, यह जानने के लिए वह समीक्षा भी करा रहे हैं. इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. टीम समीक्षा करने के बाद सितंबर के अंत या अक्तूबर की शुरुआत में पूरी रिपोर्ट देगी. विवादित बयानों को लेकर हाल ही में हुमायूं कबीर को शोकॉज भी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है