22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट की बैठक में मंत्री की बिगड़ी तबीयत

राज्य के मत्स्य पालन मंत्री और पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा पूर्व से विधायक बिप्लब रायचौधरी सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में अचानक बीमार हो गये.

कोलकाता. राज्य के मत्स्य पालन मंत्री और पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा पूर्व से विधायक बिप्लब रायचौधरी सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में अचानक बीमार हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में अपराह्न करीब साढ़े चार बजे राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में कैबिनेट बैठक चल रही थी. बैठक के अंतिम भाग में मत्स्य पालन मंत्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद तुरंत, राज्य सचिवालय में मौजूद चिकित्सकों को बुलाया गया. मंत्री को सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित उस कमरे से बाहर निकाला गया जहां कैबिनेट बैठक चल रही थी. उन्हें उसी मंजिल पर स्थित एक अन्य कमरे में ले जाया गया. वहां उन्हें अस्थाई रूप से बिस्तर पर लेटने की व्यवस्था की गयी.

इसके बाद नबान्न के डाक्टरों ने बिप्लब रायचौधरी की जांच की.

ऐसा माना जा रहा है कि रक्तचाप में गिरावट के कारण मंत्री की तबीयत खराब होने लगी थी. डॉक्टरों ने भी आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, उन्होंने बिप्लब रायचौधरी को निगरानी के लिए अस्पताल ले जाने की सलाह दी. डाक्टरों की सलाह पर, उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel